कुशीनगर, अक्टूबर 8 -- कुशीनगर। सहायक आयुक्त (औषधि) लखनऊ के पत्र के आधार पर मेसर्स श्रीसन फार्मास्युटिकल द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ सिरफ के एक बैच में डायथिलीन ग्लाइकोल नामक हानिकारक तत्व की मिलावट पाई गई है, जो मरीजों के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। इस संबंध में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा सभी औषधि विक्रय प्रतिष्ठानों तथा सरकारी व गैरसरकारी अस्पतालों को उक्त सीरप की बिक्री, वितरण व भंडारण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश मिलने के बाद जिले के विभिन्न दवा की दुकानों का औषधि निरीक्षक दीपक कुमार पांडेय ने बुधवार को जांच की। उन्हे जांच के दौरान दवा के दुकानों में श्रीसन फार्मास्युटिकल द्वारा निर्मित कोल्ड्रिफ सिरफ के उक्त बैच का भंडारण या बिक्री नहीं मिला। इसके साथ ही संबंधित कंपनी के अन्य कफ सीरप भी उपल...