उन्नाव, सितम्बर 17 -- उन्नाव। जिला कारागर अधीक्षक के पत्र पर औषधि निरीक्षक ने जेल में स्थित फार्मेसी का निरीक्षण किया। इसदौरान छह संदिग्ध दवाओं के नमूने भरकर जांच के लिए प्रयोशाला भेजे गए हैं। जिला औषधि निरीक्षक अशोक कुमार ने जिला जेल स्थित फार्मेसी का निरीक्षण किया। इसदौरान औषधि निरीक्षक ने दवाओं के भंडारण की भी स्थितियां जांची। उन्होंने यहां मौजूद फार्मासिस्ट मो. इरफान को स्वच्छता व दवाओं का भंडारण नियमानुसार करने के निर्देश दिए। इसदौरान फार्मेसी में मौजूद ओफ्लाक्सासिन 200 एमजी, सिप्रोफ्लाक्सासिन 500 एमजी, सिटरीजिन 10 एमजी, पैरासिटामोल 500 एमजी, डेरीफायलिन रिटार्ड 150 एमजी, डायक्लोसन इंजेक्शन के नमूने भी लिए गए। जिन्हें जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...