बागेश्वर, अक्टूबर 11 -- कफ सिरप प्रकरण के बाद जिले में औषधि निरीक्षक का छापेमारी अभियान जारी है। छापेमारी के दौरान गरुड़ क्षेत्र की दो दुकानों में भारी अनियमितता मिली। इसे गंभीर अपराध मानते हुए विभाग ने दोनों मेडिकल स्टोरों को बंद करा दिया है। साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की गई। अधिकारी ने सख्त लहजे में कहा कि औषधि की गुणवत्ता पर किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने शुक्रवार की देर शाम बैजनाथ, गरुड़ क्षेत्रांतर्गत मेडिकल स्टोरों व थोक विक्रेता फर्मों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं पाए जाने एवं साथ ही फर्म द्वारा लाइसेंस की शर्तों का अनुपालन न करने की शिकायत मिली। इसके बाद फर्म के औषधि क्रय विक्रय पर रोक लगाई गई एवं मौके पर दुकानों को बंद किया। अनियमितताओं संबंधित स्पष्टीकरण मा...