बागेश्वर, सितम्बर 17 -- अपर आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर टीम ने मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया। औषधि निरीक्षक पूजा रानी ने बताया कि नगर के चार मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया है। इसमें सभी मेडिकल स्टोरों में लाइसेंस की उपलब्धता, रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की उपस्थिति में औषधियों का क्रय विक्रय सुनिश्चित किया गया। साथ ही सभी मेडिकल स्टोरों पर सीसीटीवी कैमेरा, उसकी रिकाडिंग भी चेक की गई। एक्सपायरी दवाओं के लिए उचित रखरखाव की व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई। मनः प्रभावी औषधियों के उचित क्रय विक्रय बिलों का भी निरीक्षण किया। नारकोटिक औषधियों को चिकित्सक के पर्चे पर ही देना सुनिश्चित करना है। एमटीपी किट केवल स्त्री रोग विशेषज्ञ के पर्चे पर ही देना सुनिश्चित किया जाएगा। जिन मेडिकल स्टोरों में उचित क्रय विक्रय बिल मौके पर प्रस्तुत...