फरीदाबाद, जुलाई 22 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने मंगलवार दोपहर खाद्य एवं औषधि नियंत्रण विभाग के एक कर्मचारी को 16 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एक दवाई दुकान का लाइसेंस देने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। एसीबी मामले की जांच में जुटी है। जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान आकाश के रूप में हुई है। एसीबी को एनआईट निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी। शिकायतकर्ता ने एसीबी को बताया कि उनका बेटा दवाई की दुकान खोलना चाहता है। इस बाबत उसने 12 जुलाई को दुकान की लाइंसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। कुछ दिन बाद वह आवेदन की जानकारी लेने के लिए एक साइबर कैफे पर गया था। कैफे संचालक ने लाइंसेंस के लिए खाद्य एवं औषधि विभाग में कार्यरत आकाश से मिलने की सलाह दी। कुछ दिन बाद वह बेटे के साथ खाद्य ...