धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता झारखंड मेडिकल एंड हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोस्क्यूरेमेंट कॉरपोरेशन (जेएमएचआईडीपीसीएल) की ओर से हेपेटाइटिस बी और सी की जांच के लिए राज्य के मेडिकल कॉलेजों और सदर अस्पतालों को उपलब्ध करायी गई किट की गुणवत्ता की जांच करायी जाएगी। इसके लिए जेएमएचआईडीपीसीएल के प्रबंध निदेशक अबु इमरान ने राज्य के औषधि निदेशक को पत्र लिखा है। औषधि निदेशक सभी जिलों के किट के नमूने लेकर उसकी जांच कराएंगे। बता दें कि जेएमएचआईडीपीसीएल द्वारा उपलब्ध किट के परिणाम को धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलॉजी विभाग ने संदिग्ध बताया है। इसकी सूचना मिलने के बाद जेएमएचआईडीपीसीएल ने सभी मेडिकल कॉलेजों और सिविल सर्जनों को पत्र लिखकर किट के इस्तेमाल पर रोक लगाने का आदेश दिया है। इस निर्देश के साथ ही धनबाद मेडिकल कॉल...