रुद्रप्रयाग, जुलाई 26 -- रुद्रप्रयाग। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सहयोग में सुरक्षित दवा-सुरक्षित जीवन अभियान में औषधि दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। दवा विक्रेताओं को एक्सपायरी या प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री न करने के निर्देश दिए। शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव पायल सिंह के नेतृत्व में निरीक्षण टीम ने जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न दवाओं के दुकानों का औचक निरीक्षण किया। एक्सपायरी दवाओं एवं अवैध वस्तुओं की बिक्री पर रोकथाम के लिए यह निरीक्षण किया गया। औषधि दुकानों का भ्रमण कर दवाओं की गुणवत्ता, वैधता एवं भंडारण की स्थिति का अवलोकन किया गया। गुणवत्तापरक दवाओं की बिक्री करने के निर्देश संबंधित विक्रेताओं का दिए। इस मौके पर औषधि निरीक्षक अमित आजाद ने बताया कि अभियान का उद्देश्य आमजन को सुरक्षित और मानक दवाओं की उपलब्धता करना एवं...