पलामू, नवम्बर 20 -- मेदिनीनगर। पलामू जिला आयुष विभाग को जरूरत के अनुरूप औषधि खरीदने के लिए सूची उपलब्ध कराने का निर्देश प्राप्त हुआ है। झारखंड राज्य आयुष निदेशक सीमा उदयपुरी ने विभाग को निर्देशित किया है। जिला अंतर्गत पंचकर्म प्रशिक्षण सह सेवा केंद्र में आयुर्वेदिक औषधि की आवश्यकता आधारित सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। निर्देश के आलोक में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम नारायण कारक ने 209 प्रकार की आयुर्वेदिक दवाओं की सूची बनाकर प्रेषित किया है। डॉ कारक ने बताया कि सूची के अनुरूप दवा उपलब्ध करा दिए जाने पर पर्याप्त औषधि उपलब्ध हो जाएगी। इसके बाद मरीजों को दवा उपलब्ध कराने में आसानी होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...