चमोली, जुलाई 8 -- पर्यटन हब एवं अंतर्राष्ट्रीय स्कींइग केन्द्र औली पिछले लंबे समय से पानी की भारी किल्लत से जूझ रहा है। जनवरी 2023 में जोशीमठ नगर में हुए भूधंसाव के बाद नगर में भवन निर्माण पर प्रशासन ने फिलहाल रोक लगा रखी है, लेकिन औली में रोक न होने के कारण यहां पर लगातार व्यावसायिक निर्माण जारी हैं, लेकिन जल संस्थान द्वारा अभी तक औली के लिए पेयजल आपूर्ति के लिए योजना न बनाए जाने के कारण लोग परेशान हैं। खासकर होटल, दुकान और अन्य पर्यटन व्यवसाय करने वाले और यहां आने वाले पर्यटकों को पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने एसडीएम जोशीमठ से मुलाकात कर औली से जोशीमठ नगर के लिए निर्माणाधीन पेयजल लाइन से औली के सभी होटल-रेस्टारेंटों को जोड़ने की अपील की ताकि हिल स्टेशन औली आने वाले पर्यटकों को सुविधा मिल सके। औली में होटल कारोबारी अन्ती...