चमोली, जून 2 -- हेस्को के वॉइस फॉर ग्रीन अर्थ कैंपेनिंग से जुड़े बच्चों ने सोमवार को अन्तरराष्ट्रीय स्कीइंग केन्द्र औली में पहुंचकर एक दिवसीय स्वच्छता अभियान चलाया। बच्चों ने औली बुग्याल में जगह जगह फैले प्लास्टिक कूडे एंव कांच की बोलतों को एकत्रित कर औली में रखे गए पालिका के कूड़ेदान में डाला ताकि बुग्याल को बचाया जा सके। बता दें कि औली में लगातार पर्यटकों की आमद बढ़ रही है लेकिन औली बुग्याल में पर्यटकों के द्वारा लाये जाने वाले प्लास्टिक एवं कांच के कूड़े को उनके द्वारा वापस लाने लेकर कोई निमय न होने से पर्यटक अपने साथ ले जाया गया सभी प्रकार का प्लास्टिक कूड़ा बुग्याल में फेंक देते हैं जिससे औली की सुन्दता लगातार खराब हो रही है। हेस्को के फील्ड कार्डीनेटर शेर सिंह रावत व प्रवेन्द्र सिंह ने बताया कि विविध माध्यमों से लगातार सूचना मिल रही थ...