भागलपुर, दिसम्बर 12 -- प्रखंड के मड़वा पूर्वी पंचायत के वार्ड नंबर तीन में बुधवार की देर रात भीषण आग लगने से दो परिवार बेघर हो गए। रात लगभग दो बजे वार्ड सदस्य मिथलेश देवी के घर में अचानक आग लग गई, जो देखते-देखते पूरे पशु घर में फैल गई। इसमें एक बकरी जिंदा जल गई तथा पलंग, कुर्सी सहित घर का सारा सामान राख हो गया। आग की लपटें पड़ोस में चंदा देवी के घर तक पहुंच गईं, जहां रखे कपड़े और जरूरी सामान जलकर नष्ट हो गए। मिथलेश देवी ने करीब दो लाख रुपये से अधिक का नुकसान बताया। आग लगने का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। सूचना डायल-112 पर पुलिस टीम को दी गई और दमकल गाड़ी बुलाई गई। हालांकि ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था, तब तक दमकल पहुंची। यदि ग्रामीण समय रहते सक्रिय न होते तो नुकसान और अधिक हो सकता था। झंडापुर थाना...