भागलपुर, फरवरी 24 -- बिहपुर प्रखंड के औलियाबाद स्थित महर्षि मेहीं सत्संग आश्रम औलियाबाद में शनिवार को हरिद्वार, गीता कुटीर हरिपुर कला के स्वामी व्यासानंद जी महाराज पहुंचे। जहां रविवार को उनका दर्शन कर आशीष लेने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लग गई। रविवार को बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन झंडापुर शाखा के अध्यक्ष संजय डोकानियां ने स्वामी व्यासानंद महाराज समेत पंडित रघुनंदन झा, महंत बाबा आदि को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। वहीं पूर्णिया जिले के बड़हरा कोठी के दिबरा बाजार में आज और कल होने वाले संतमत सत्संग में भाग लेने के लिए रवाना होने के पूर्व स्वामी व्यासानंद ने सुबह अपने प्रवचन में श्रद्धालुओं से कहा कि संतों का संग और संतों के बताए सत्कर्म और सन्मार्ग पर चलना ही सत्संग है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...