नई दिल्ली, जुलाई 8 -- रूस और यूक्रेन के बीच तीन सालों जारी जंग में सीजफायर अब भी कोसों दूर नजर आ रहा है। युद्धविराम करवाने का वादा करने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को भी इस मोर्चे पर अब तक कोई कामयाबी हाथ नहीं लगी है। इस बीच उनके एक फैसले ने रूस को आगबबूला कर दिया है। दरअसल मंगलवार को ट्रंप ने यूक्रेन को अधिक हथियार और उपकरण देने की घोषणा की है। इस पर रूस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस फैसले से युद्ध की आग और भड़केगी। क्रेमलिन ने मंगलवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि यूक्रेन को और हथियार भेजने से यह जंग और खींचेगी। बयान में यह भी कहा गया कि यह कदम अमेरिका के शांतिपूर्ण समाधान को बढ़ावा देने के प्रयासों के अनुरूप नहीं है। इससे ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें यूक्रेन को अपनी रक्षा के लिए और ...