मुरादाबाद, अगस्त 12 -- मुरादाबाद। बाढ़ का पानी लोगों के सामने मुसीबतों का सैलाब लेकर आया है। गागन नदी में लगातार बढ़ते जलस्तर से आसपास बसे गांवों के लोगों की धड़कनें बढ़ रहीं हैं। मलकद्दा गांव के पास गुजरी नदी में कई गांवों के लोगों के लिए आवागमन का जरिया बना अस्थाई पुल भी डूब गया था। जिसके बाद नाव का संचालन शुरू किया गया था। लेकिन मंगलवार को जलस्तर और बढ़ने पर खतरे की आशंका के मद्देनजर नाव का संचालन भी रोक दिया गया। लोगों को गंतव्य तक पहुंचने के लिए कई किलोमीटर का सफर करना पड़ा रहा है। बाबू, वाहिद हुसैन, नफीस, मासूक, महावीर, संजीव ने बताया कि पुल डूबने से मलकद्दा, मिलक, ड्रोला, ड्रोली, बलदेवपुर, खदाना, चौधरपुर, बहलोलपुर समेत 10 से 12 गांवों के लोगों का पुल से आवागमन ठप हो चुका है, इससे लोग परेशान हैं। उन्हें आने-Rs.जाने के लिए कई किलोमीट...