बाड़मेर, मई 11 -- सीजफायर की घोषणा होने के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। उसने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। राजस्थान के बाड़मेर में रविवार देर शाम फिर से पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने की सूचना है। बड़मेर की डीएम ने इसकी पुष्टि की है। डीएम के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए ब्लैकआउट लगा दिया है। इस दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है। पहलगाम हमले के जवाब में भारत की ओर से चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया था। भारत के ताबड़तोड़ हमले को देखते हुए खुद पाकिस्तान ने अपनी ओर से सीजफायर की वकालत की। दोनों देशों के बीच शनिवार शाम से सीजफायर लागू करने की सहमति बनी। लेकिन, पाकिस्तान से चंद घंटे बाद ही इसका उल्लंघन करना शुरू कर दिया। पाकिस्तान ने सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटे ...