गिरडीह, अप्रैल 18 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। तिलक में डेढ़ लाख लेने के बाद दूल्हा पक्ष ने और रकम की मांग की। इंकार करने पर लड़की पक्ष के साथ मारपीट कर दी गई। यह मामला धनवार थाना क्षेत्र के बंदारी का है। इस बाबत बिरनी थाना क्षेत्र के गिद्धाटांड़ गांव निवासी जयकिशन पासवान ने धनवार थाना में आवेदन देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा है कि उन्होंने अपनी पुत्री प्रीती कुमारी की शादी बंदारी गांव निवासी महेश पासवान के साथ तय की थी। तिलक के रूप में डेढ़ लाख रुपये नगद और अन्य सामान पहले ही दिए जा चुके थे। साथ ही एक मोटरसाइकिल और शेष राशि बाद में देने की बात तय हुई थी। जय किशन पासवान के अनुसार, सोलह अप्रैल को वे लगभग पचास लोगों के साथ तिलक की रस्म के लिए बंदारी गांव पहुंचे थे। लेकिन वहां लड़का और उनके परिजनों ने और अधिक दहेज की मांग करते हुए हंगामा ...