संवाददाता, जुलाई 3 -- यूपी के गोरखपुर के विरासत गलियारे की डिजाइन बदलने की तैयारी की जा रही है। डिजाइन में बदलाव के बाद पांडेयहाता से धर्मशाला बाजार तक की सड़क वर्तमान डिजाइन की मुकाबले करीब 2.5 मीटर सड़क और चौड़ी हो जाएगी। लोक निर्माण विभाग के इंजीनियरों की टीम इस पर मंथन कर रही है। दो या तीन नई डिजाइन तैयार की जा रही है, संभावना है कि इसी में से एक डिजाइन मंजूर होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सभी प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने के निर्देश के बाद विधायक विपिन सिंह ने पांडेयहाता व आर्यनगर में व्यापारियों से संवाद किया था। व्यापारियों ने सुझाव दिया कि डक्ट के स्थान पर सड़क की चौड़ाई बढ़ा दी जाए तो विरासत गलियारे में सड़क चौड़ीकरण का मकसद पूरा होगा। व्यापारियों के सुझाव से विधायक विपिन सिंह भी सहमत दिखे। उसके बाद से लोक निर्माण विभा...