हल्द्वानी, मई 13 -- भीमताल। औरों मार्शल आर्ट अकेडमी के खिलाड़ियों ने किक बॉक्सिंग में हासिल किए 10 पदक। कोच हिमांशु कुलेथा ने बताया कि देहरादून में आयोजित तीसरी उत्तराखंड स्टेट किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में औरों मार्शल आर्ट अकेडमी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 10 पदक अपने नाम किए। बताया कि आरोह कुलेथा ने म्यूजिकल फॉर्म्स, लाइट कॉन्टेक्ट, किक लाइट में स्वर्ण व प्वाइंट फाइटिंग में एक कांस्य पदक अपने नाम किया। वहीं गजेंद्र विश्नोई ने म्यूजिकल फॉर्म्स, प्वाइंट फाइटिंग में दो रजत और जिगर जांगड़ा ने दोनों श्रेणियों में कांस्य पदक जीते। नवनीत बोहरा ने म्यूजिकल फॉर्म्स में कांस्य और प्वाइंट फाइटिंग में रजत पदक अपने नाम किया। वहीं पदक जीतने पर पालिका अध्यक्ष सीमा टम्टा, अनीता बोहरा, पूर्व पालिकाध्यक्ष देवेंद्र चनौतिया ने खिलाड़ियों को बधाई द...