कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता कृष्णा नगर की कौशल्या देवी भाटिया के निधन के बाद उनके नेत्र अब औरों की जिंदगी को रोशन करेंगे। उनके पुत्रअनिल कुमार भाटिया व अरुण कुमार भाटिया ने कौशल्या देवी की इच्छानुसार उनके नेत्रों को दान करने के लिए पूर्व पार्षद मदनलाल भाटिया से संपर्क किया। मेडिकल कॉलेज की कॉर्निया ट्रांसप्लांट विशेषज्ञ डॉ शालिनी मोहन ने कार्निया सुरक्षित करने के लिए डॉ ऐश्वर्या गुप्ता एवं डॉ मोनिका को भेजा। कौशल्या देवी के पति बिहारी लाल भाटिया ने भी नेत्रदान किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...