लखनऊ, अगस्त 7 -- जुए और नशे की लत पूरी करने के लिए औरैया से लखनऊ आकर चेन लूटने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को विभूतिखंड पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी हुई चेन के दो टुकड़े, घटना में प्रयुक्त बाइक व 4770 रुपये बरामद हुए हैं। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील सिंह के मुताबिक चार अगस्त को गुलाम हुसैन पुरवा निवासी गुड्डी देवी ने चेन लूट का मुकदमा दर्ज कराया था। इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पीएनबी आवासीय परिसर विशेष खंड के पास से बाइक सवार तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी पहचान औरैया फफूंद निवासी शिवम कुमार, दिबियापुर निवासी सत्यम पोरवाल और फफूंद निवासी दीपेश यादव के रूप में हुई। गिरोह का सरगना शिवम कैब चालक है। उसके खिलाफ विभूतिखंड, कानपुर नगर व औरैया में लूट समेत अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं...