औरैया, नवम्बर 19 -- औरैया, संवाददाता। औरैया मेडिकल कॉलेज में पीजी सीटों की शुरुआत की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है। बुधवार को कॉलेज में डीएनबी डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड पेडियाट्रिक्स सीट के लिए राष्ट्रीय स्तर का निरीक्षण किया गया। इससे जिले में मेडिकल शिक्षा और शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है। निरीक्षण के लिए राष्ट्रीय बोर्ड की ओर से प्रोफेसर शैली अवस्थी कॉलेज पहुंचीं। उन्होंने पीडियाट्रिक्स विभाग की उपलब्ध सुविधाओं, शैक्षणिक व्यवस्था, संसाधनों और प्रशिक्षित स्टाफ का विस्तृत मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान विभाग की मशीनरी, वार्ड व्यवस्था, ओपीडी, इमरजेंसी सेवा और प्रशिक्षण प्रणाली का भी बारीकी से अवलोकन किया गया। करीब दो घंटे चले मूल्यांकन के बाद प्रोफेसर शैली अवस्थी ने निरीक्षण पर संतोष जताया। इस सकारात्मक प्रति...