औरैया, दिसम्बर 11 -- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उमड़ी खुशियों की बहार, गरीब परिवारों की बेटियों के सपनों को मिला सहारा ककोर स्थित तिरंगा मैदान मंगलवार को खुशियों, रौनक और मानवीय संवेदनाओं का गवाह बना। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 317 जोड़ों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर जीवनभर साथ निभाने का वचन दिया। इनमें से 314 जोड़ों ने हिंदू रीति से सात फेरे लेकर दाम्पत्य जीवन की शुरुआत की, जबकि तीन जोड़ों का निकाह पढ़ाकर उन्हें जीवनसाथी बनाया गया। विवाह समारोह का शुभारंभ राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने गणेश प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन कर किया। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब एवं असहाय परिवारों की बेटियों के लिए संबल है। सरकार चाहती है कि किसी बेटी को यह महसूस न हो कि वह बोझ है। उन्होंने नवदंपतियों के उज...