औरैया, दिसम्बर 6 -- ग्राम पूठा निवासी वादिनी विशुनकान्ती ने कोतवाली अजीतमल में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी भूमि पर पेट्रोल पम्प निर्माण को कुछ विपक्षी लगातार बाधित कर रहे हैं। वादिनी के अनुसार कुछ लोग जातिसूचक टिप्पणियां करते हुए उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। वादिनी ने बताया कि पिछले एक वर्ष में उन्होंने कई बार उच्च अधिकारियों व स्थानीय पुलिस तक शिकायत की, और 02 सितंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक द्वारा मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। 14 नवंबर 2025 को उनके पुत्र का पीछा भी किया गया। वादिनी ने उच्च स्तरीय समिति बनाकर वीडियो फुटेज और पूर्व शिकायतों के आधार पर विपक्षी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है, ताकि उनकी भूमि पर पेट्रोल पम्प निर्माण बाधित न हो और ...