औरैया, नवम्बर 28 -- अजीतमल, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। आगे चल रहे अज्ञात वाहन द्वारा अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगाने से पीछे आ रही डीसीएम अनियंत्रित होकर उससे जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डीसीएम का चालक केबिन में ही फंस गया। सूचना मिलते ही हाईवे पुलिस और क्रेन टीम मौके पर पहुंची और लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद चालक को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार शिकोहाबाद के मुहल्ला रमेश नगर निवासी मनोज डीसीएम में औरैया से सामान लोड कर शिकोहाबाद लौट रहा था। जैसे ही वाहन अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के टोल प्लाजा अनंतराम से करीब 500 मीटर पहले फूटा कुआं के पास पहुंचा, तभी आगे चल रहे किसी वाहन ने अचानक इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। पीछे से आ रही डीसीएम टाल नहीं पाई और सीधे उसमें जा घुसी। टक्कर के बाद मनोज गंभ...