औरैया, फरवरी 21 -- औरैया। फफूंद थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में अट्सू से गुरुवार को बारात आई थी। जयमाल के बाद सभी खुशियां मना रहे थे। तभी स्टेज पर दुल्हन के साथ खड़े दुल्हे को किसी ने बंदूक थमा दी गई। बंदूक से दूल्हे ने हर्ष फायरिंग की। इसका वीडियो थोड़ी ही देर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिजित आर शंकर ने कार्रवाई का आदेश दिया। फफूंद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे के खिलाफ मुकदमा दर्जकर लिया गया। साथ ही पिता के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है। एसओ ने बताया कि पिता की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की गई थी। दूल्हे विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पिता के खिलाफ भी आर्म्स एक्ट में कार्रवाई की गई है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

हिंदी हिन...