औरैया, जनवरी 14 -- औरैया, संवाददाता। सराफा कारीगर एसके सैदुल्ला का खून से लथपथ शव मोहल्ला हलवाईखाना में किराए के कमरे में आलोक फुटवियर के ऊपर पाया गया। घटना दुकान के ठीक सामने मुनीम जी स्वीट्स हाउस के पास हुई। पड़ोसियों और राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ कमरे का निरीक्षण किया और नमूने जुटाए। पुलिस सूत्रों के अनुसार कमरे में रक्तरंजित चाकू, खून लगा लोहे का ब्लंट आब्जेक्ट, तीन गिलास, खाली केन, नमकीन के पैकेट, बीड़ी और मृतक के शरीर पर केवल एक लोअर पाया गया। अंडरवियर विस्तर के पास पड़ी मिली। इसके अलावा, कमरे में लगे सीसीटीवी का डीवीआर घटना के बाद उखाड़ा गया पाया गया। एक दिन पूर्व ही वह अपने पत्नी व बच्चे को घर जाने के लिए दिबियापुर में ट्रेन पर बैठाकर लौटा था। ऐसे में हत्या के पीछे आशनाई भी माना जा रहा है। पुलिस म...