औरैया, दिसम्बर 5 -- सहार(औरैया), संवाददाता। सहार में शुक्रवार सुबह स्कूली बच्चों को लेकर जा रही वैन के चालक को अचानक अटैक पड़ गया। अटैक के चलते स्कूली वैन अनियंत्रित होकर एक प्लॉट में घुस गई। वैन चालक की मौके पर ही मौत हो गई, हालांकि बच्चे पूरी तरह सुरक्षित हैं। ऐसे में एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे मालती देवी शिक्षा निकेतन स्कूल के बच्चों को बराऊ से पुरवा ललऊ लेकर जा रही वैन के चालक 45 वर्षीय इसराज अली उर्फ बाबूलाल को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। दौरा पड़ते ही चालक का वैन से नियंत्रण छूट गया और वह सड़क किनारे एक प्लॉट में घुस गई। खिड़की खुलते ही चालक नीचे गिर पड़ा। अचानक हुई घटना से बच्चों और आसपास मौजूद ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस और परिजनों को सूचना दी, लेकिन एम्ब...