औरैया, दिसम्बर 6 -- बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे हुई दुर्घटना में घायल युवक की सैफई रेफर किए जाने के बाद रास्ते में हालत बिगड़ गई। परिजन उसे तुरंत सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ग्राम मलालपुर निगड़ा निवासी संजय कुमार पुत्र अजब सिंह दिल्ली में रहकर पेट्रोल पंप पर काम करता था और इन दिनों घर आया हुआ था। शनिवार शाम वह मोटरसाइकिल से औरैया से गांव लौट रहा था। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के नीचे पहुंचते ही किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे औरैया अस्पताल ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। परिजन एंबुलेंस से उसे सैफई लेकर जा रहे थे, त...