औरैया, जुलाई 18 -- औरैया, संवाददाता। सांप और नेवले की लड़ाई की कहावत तो जग जाहिर है। मगर इसे साक्षात देखने का मजा ही कुछ और है। औरैया कोतवाली क्षेत्र की बरमूपुर नहर पटरी पर सांप और नेवले की लड़ाई राहगीरों को देखने को मिली। सड़क से गुजरने वाले लोग इसे देखने के लिए रुकते गए। और इस रोमांचक लड़ाई को मोबाइल में कैद करने लगे। बरमूपुर नहर पटरी पर एक किंग कोबरा अपना फन फैलाए बैठा था। तभी नेवला खेत से निकला। और सांप को दबोच कर घास फूस में खीच ले गया। नेवले और सांप की लड़ाई देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। सांप और नेवले की लड़ाई देखने के लिए वहां से गुजर रहे वाहन चालक रुकते गए। कार और बाइक सवार भी रुककर इस रोमांचक लड़ाई के गवाह बने। कई राहगीरों ने अपने मोबाइल फोन में इस घटना को कैद किया। जोकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सांप और नेवले के बीच पारंपर...