औरैया, नवम्बर 20 -- बढ़ती ठंड के बीच जिले की कई गोशालाओं की व्यवस्थाएं सवालों के घेरे में हैं। कहीं क्षमता से अधिक गोवंश होने के कारण भीड़भाड़ की स्थिति बनी है, तो कहीं सर्दी से बचाव के लिए किए गए इंतजाम नाकाफी दिखे। कई स्थानों पर तिरपाल और अस्थायी शेड लगाकर खानापूर्ति कर दी गई है, जबकि कुछ अस्थाई गोशालाएं ताले में बंद मिलीं जहां गोवंश बाहर खुले में भटकते देखे गए। अलाव, गर्म व्यवस्था, पर्याप्त चारे और सुरक्षित शेड की कमी से गोवंश ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं। संबंधित कर्मियों का कहना है कि जल्दी ही आवश्यक इंतजाम किए जाएंगे पर जब आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' ने हकीकत देखी तो मौजूदा हालात पशुओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हुए। इस मामले में अजीतमल से विवेक दुबे, फफूंद से असलम खान, अछल्दा से विमल यादव, बेला से संतोष पांडेय, रुरुगंज से शिवम गुप...