औरैया, फरवरी 13 -- औरैया, संवाददाता औरैया कोतवाली क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर चिरहुली गांव के पास प्रयागराज कुंभ से लौट रहे कई वाहनों में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में रोडवेज चालक और एक यात्री की मौत हो गई। 12 लोग घायल हुए हैं। जिसमें चार गंभीर घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। कानपुर दिल्ली नेशनल हाईवे पर चिरहुली गांव के पास भोर करीब 3:00 बजे महाकुंभ प्रयागराज से लौट रही दो बस एक कार और एक ट्रक में जोरदार भिड़ंत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में बस ड्राइवर प्रवेश सिंह और एक यात्री रोहित की मौत हो गई। जबकि चार गंभीर घायलों को मेडिकल कॉलेज सैफई रेफर कर दिया गया। महाकुंभ प्रयागराज से लौट रहे कार सवार नोएडा जा रहे थे। पुलिस ने हाईवे से वाहनों को किनारे खड़ा कर दिया है। इ...