औरैया, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर बुधवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने पुलिस मुख्यालय ककोर में आयोजित कार्यक्रम में अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की उद्देशिका के अनुरूप शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य के मूल्यों को अक्षुण्ण रखने तथा राष्ट्र की एकता और अखंडता बनाए रखने का संकल्प दोहराया। कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों और कर्मचारियों ने संविधान के प्रति निष्ठा जताते हुए कहा कि वे अपने कर्तव्यों का पालन पूरी निष्ठा और पारदर्शिता से करेंगे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संविधान दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों को आत्मसात करने का अवसर है। उन्होंने कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और संवेदनशील पुलिसिंग को प्राथमिकता देने की अपील की। शपथ ग्रहण का...