औरैया, दिसम्बर 9 -- अजीतमल, संवाददाता। मुरादगंज कस्बे में मंगलवार तड़के एक युवक का शव नाले में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मुरादगंज की पुरानी बस्ती निवासी शकील उर्फ जिजिया दो भाइयों में मंझला था। परिवार में उसकी मां अमीना और छोटा भाई जमील रहते हैं। परिजनों के मुताबिक, शकील शराब का आदी था और देर रात कहां गया, इसकी जानकारी किसी को नहीं थी। मंगलवार सुबह कस्बे के लोग जब घूमने निकले तो देशी शराब के सरकारी ठेके के पास नाले में एक युवक को पड़ा देखा। पहचान होने पर तत्काल परिजनों तथा पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे परिजन शव देखकर फफक पड़े और उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। कोतवाल ललितेश त्रिपाठी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यही प्रतीत होता है कि युवक न...