औरैया, अगस्त 20 -- औरैया, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मुरादगंज हाईवे स्थित सर्विस रोड पर लकड़ी लदे ट्रैक्टर से पीआरबी पुलिसकर्मियों द्वारा लेन-देन करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में सामने से आ रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीआरबी 5367 ने रोककर पूछताछ की और इसी दौरान ट्रैक्टर चालक पुलिस कार के पास जाकर लेन-देन करता हुआ नजर आया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सीओ सिटी अशोक सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर अयाना थाने की पीआरबी 5367 के कांस्टेबल संजय सिंह और चंद्रसेन को निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए जिला कमांडेंट को पत्र भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...