औरैया, नवम्बर 30 -- थाना दिबियापुर क्षेत्र के गांव लछियामऊ में शनिवार सुबह सड़क किनारे बैटरी चलित रिक्शा खड़ा करने को लेकर शुरू हुई कहासुनी ने देखते ही देखते गंभीर रूप ले लिया। गांव के रामराज सिंह और यूनिस खान के बीच हुई बहस के बाद दोनों पक्षों के लोग एकत्र हो गए और जमकर लाठी-डंडे चले। मारपीट में दोनों ओर से कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजा। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई। सहायल, बेला, सहार समेत कई थानों की पुलिस फोर्स गांव में तैनात की गई है। तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस पहरा जारी है। दिबियापुर थानाध्यक्ष रुद्र नारायण त्रिपाठी ने बताया कि सड़क पर रिक्शा खड़ा करने को लेकर विवाद हुआ था। दोनों पक्षों से तहरीर मिली है। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...