औरैया, फरवरी 15 -- सहार, संवाददाता। खेत में बिजली का पोल बनाए जाने के बावजूद मुआवजा न देने से नाराज किसान का बेटा शुक्रवार को पोल पर चढ़ गया। यह देखकर काम कर रहे लोगों व ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों ने मुआवजा मिलने तक पोल का काम बंद करा दिया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। सहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भूलाहार में बन रही हाईटेंशन लाइन इलाहाबाद से मैनपुरी साउथ ईस्ट उत्तर प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी द्वारा 765 केबी का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें पोल संख्या 41अ/0 पर राज किशोर का खेत गाटा संख्या 2293 आता है। जिसमें मुआवजा न मिलने से नाराज किसान का पुत्र ओमदत्त शुक्रवार सुबह नौ बजे टावर के ऊपर चढ़ गया। जब ओमदत्त से बात की ...