औरैया, अप्रैल 14 -- थाना क्षेत्र के माखनपुर गांव निवासी मां और पुत्र खेतों से घर वापस आ रहे थे। रास्ते में बैठे गांव के ही कुछ युवकों ने बिना कारण के उसके साथ मारपीट कर दी। उसकी मां को धक्का देकर गिरा दिया। पीड़िता ने थाने में प्रार्थना पत्र दिया है। थाना क्षेत्र के गांव माखनपुर निवासी पीड़िता कांती देवी पत्नी सुरेन्द्र नारायण ने थाने में तहरीर दी है। बताया कि रविवार शाम छह बजे वह अपने सत्तरह वर्षीय पुत्र अमित कुमार के साथ खेत से घर जा रही थी। तभी रास्ते में बैठे गांव निवासी कुछ युवकों ने रोककर पुत्र के साथ गाली गलौज कर दी। पूछने पर कोई कारण नही बताया। मना करने पर पुत्र को लाठी डंडों से पीटने लगे। जब उसने बीच बचाव करना चाहा तो उसे धक्का देकर गिरा दिया। शोर गुल सुनकर गांव वालों के आने पर पूरे परिवार को मार देने की धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभ...