औरैया, अगस्त 17 -- औरैया। नगर स्थित श्री राम कुमार भारतीय ज्ञान देवी महाविद्यालय में कानपुर यूनिवर्सिटी के निर्देश पर 20 अगस्त को विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। महाविद्यालय प्रशासन ने नौकरी के इच्छुक युवाओं से गूगल फॉर्म और क्यूआर कोड के जरिए रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि क्षेत्रीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह मेला आयोजित किया जा रहा है। इसका उद्घाटन यूनिवर्सिटी के सीडीसी डॉ. आर.के. द्विवेदी करेंगे। मेले में 20 से अधिक बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे, जो साक्षात्कार के जरिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक युवा गूगल फॉर्म और क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकरण कर सकते है...