औरैया, नवम्बर 21 -- फफूंद थाना क्षेत्र के मुढ़ी बंबा के पास शुक्रवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक दंपती की मौत हो गई जबकि उनके दोनों बच्चे और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। परिवार शादी में शामिल होने जा रहा था। इटावा जनपद के ग्राम नगला हीरालाल निवासी 35 वर्षीय सुरजीत पुत्र रामदास अपनी पत्नी श्रीवती व दो बच्चों पांच वर्षीय स्वीटी और सात वर्षीय ऋषभ के साथ किसी रिश्तेदार के यहां शादी में शामिल होने के लिये बाइक से फफूंद थाना क्षेत्र के गांव दौलतपुर के मजरा अनंतपुर जा रहे थे। जैसे ही वे फफूंद-औरैया मार्ग के मुढ़ी बम्बा के पास पहुंचे। उसी मार्ग पर जा रहे स्थानीय निवासी दिव्यांग संदीप के साथ पीछे से हुई टक्कर के कारण बाइक सवार दंपति और उनके बच्चे सड़क पर फिसलकर गिर गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने घटना के बाद मौके पर पहुंचकर प्राथमिक...