औरैया, नवम्बर 30 -- कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत बरमूपुर में बहू के साथ बंटवारा करने पहुंचे रिश्तेदार ने बहू के ससुरालवालों की जमकर धुनाई कर दी। इस बीच घर की महिलाएं भी मारपीट में घायल हो गईं। जिला संयुक्त चिकित्सालय में घायलों को भर्ती कराया गया। बरमूपुर निवासी सतीश चन्द्र ने पुलिस को दिए प्रार्थनापत्र में बताया कि शनिवार शाम को उसकी बड़ी बहू खुशबू इटावा निवासी अपने रिश्तेदार राजकुमार को लेकर घर पहुंची। इसके बाद जबरन घर के ताले तोड़ने लगी। इसपर पत्नी रानी देवी ने विरोध किया तो वह गालियां देने लगा और दोनों लोगों के बीच मारपीट होने लगी। चीख-पुकार सुनकर बचाने पहुंची छोटी बहू और पुत्री को भी मारा पीटा। मारपीट में घायल रानी देवी को घरवालों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं घायल राजकुमार को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने पीड़ि...