औरैया, अप्रैल 13 -- फार्मर रजिस्ट्री की सुस्त रफ्तार को देखते हुए एक बार फिर मिशन मोड में पंजीकरण कराया जाएगा। इसके लिए सभी पंचायत भवन से लेकर जनसुविधा केंद्रों पर कर्मचारियों की निगरानी में पंजीकरण होगा। टीमें गांव गांव जाकर किसानों को जागरूक करेंगी और आधार व खतौनी में नाम का मिलान न होने पर उसका त्वरित निस्तारण कराया जाएगा, ताकि आगामी 30 अप्रैल तक शत प्रतिशत फार्मर रजिस्ट्री हो सकें। किसानों की जमीनों का ब्योरा एक क्लिक पर मिल सके, इसके लिए केंद्र सरकार ने फार्मर रजिस्ट्री की योजना तैयार की है। 30 नवंबर से फार्मर रजिस्ट्री की प्रक्रिया मिशन मोड में शुरू की गई थी। कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे कि 31 दिसंबर तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले सभी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री प्राथमिकता पर करा ली जाए। शासन क...