औरैया, सितम्बर 9 -- अजीतमल, संवाददाता। कस्बा बाबरपुर में सोमवार को पूर्व विधायक मुहर सिंह अंबाडी के बड़े बेटे ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार बाबरपुर कस्बे के मोहल्ला नवीन नगर निवासी और वर्ष 1996 में अजीतमल विधानसभा से बसपा विधायक रहे मुहर सिंह अंबाडी सोमवार को अपनी पत्नी और छोटे बेटे बुद्ध रतन अंबाडी के साथ छत पर थे। इसी दौरान 45 वर्षीय बड़ा बेटा भीम रतन अंबाडी कमरे में गया और पंखे के सहारे दुपट्टे से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद उसकी पत्नी संध्या, बेटी ईशा और बेटा आकाश छत से नीचे आए तो भीम को फांसी पर लटका देख उनकी चीख निकल गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने युवक को सीएचसी अजीतमल पहुंचाया...