औरैया, अगस्त 29 -- औरैया, संवाददाता। बीमारी से पत्नी की मौत के बाद पति ने भी दम तोड़ दिया। क्योटरा गांव निवासी दंपति एकसाथ अर्थियां उठीं तो किसी की आंखें नम हो गईं। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम क्योटरा निवासी 70 वर्षीय कृष्णदत्त पांडे और उनकी पत्नी 68 वर्षीय दुर्गा पांडे रहते थे। दुर्गा पिछले कुछ समय से बीमार थीं। बुधवार शाम उनकी मौत हो गई। इसके बाद रात को कृष्ण दत्त ने भी दम तोड़ दिया। बताया जा रहा उन्हें हार्ट अटैक पड़ा था। दंपति के दो पुत्र विकास पांडे और विमल पांडे हैं, जबकि पुत्री का विवाह हो चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...