औरैया, अक्टूबर 15 -- एरवाकटरा (औरैया)। थाना ऐरवाकटरा क्षेत्र के गांव नया पुरवा में मंगलवार सुबह पत्नी की बेवफाई से आहत पति ने खेत में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक तीन मासूम बच्चों का पिता था। विनोद कुमार शाक्य में पुत्र अश्वनी की शादी लगभग दस वर्ष पहले बेला थाना क्षेत्र के गांव ढिपारा निवासी 26 वर्षीय रजनी से हुई थी। उनके दो बेटे व एक बेटी है। परिजनों के अनुसार रजनी का शादी से पहले ही अपने मायके के पास रहने वाले युवक अनोज से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। विवाह के बाद भी उसका संपर्क बना रहा। करवाचौथ से चार-पांच दिन पहले रजनी अपनी बेटी काव्या को साथ लेकर घर से प्रेमी के साथ चली गई थी। घर छोड़ने के बाद रजनी ने अपने प्रेमी के साथ कई फोटो और वीडियो बनाए और उन्हें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। इतना ही नहीं, उसने ये वीडियो सीधे अपने पति अश्वनी के वॉट्...