औरैया, अगस्त 15 -- औरैया, संवाददाता। स्वतंत्रता दिवस पर कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि राष्ट्र में सभी की समान भागीदारी है। कोई सरकारी पद पर रहकर, कोई सीमा पर रहकर तो कोई खेतों में मेहनत करके देश की सेवा करता है। संविधान ने हमें अधिकारों के साथ कर्तव्य भी दिए हैं, जिनका पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए अगर हम एक बेहतर इंसान बनकर काम करें, तो लोगों से भावनात्मक जुड़ाव बढ़ेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि हमें अपने स्वार्थ और व्यक्तिगत आवश्यकताओं से ऊपर उठकर राष्ट्र के प्रति समर्पित होना चाहिए। असली स्वतंत्रता तब होगी, जब हम भटके हुए नागरिकों को मुख्यधारा से जोड़कर उनमें देशभक्ति की भावना जगाएं। प्रशासन का दायित्व है कि हर व्यक्ति की मूल...