औरैया, अप्रैल 13 -- विवाहित महिला ने अपने ससुरालीजनों पर दहेज में दो लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। इस बाबत उसने कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली क्षेत्र के अमावता निवासी वंदना देवी पुत्री मान सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बताया कि जालौन जनपद के थाना रामपुरा के मल्हानपूर्वा निवासी लाल जी से हिंदू रीतिरिवाज के साथ उसकी शादी हुई थी। उसकी ससुराल वाले शादी के बाद से ही दहेज की मांग करने को लेकर मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना देने लगे थे। बीते छह अगस्त 2024 की सुबह उसके पति लालजी, सास राम बेटी, जेठ भान प्रताप, जेठानी गुड़िया, देवर मनीष व कमल कांति पत्नी अल्लू सभी आए। और दहेज में दो लाख रुपये मायके से मांगने को मुझसे कहने लगे। जब हमने रुपये मांगन...