औरैया, जून 13 -- सहायल, संवाददाता। सहायल थाना क्षेत्र के अट्ठासी गांव में दपंति का शव बोरी में भरकर सात किमी दूर सौंथरा गांव के पास अरिंद नदी में फेंक कर दो भाई फरार हो गए। मृतक मंगलवार को गुरुग्राम से घर लौटा था। गुरुवार को गांव से दोनों के अचानक गायब होने की सूचना पुलिस को मिली। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई। घर पर कोई नहीं मिला। देर शाम खेत पर छिपी मां-बेटी मिली। जिसके कबूलनामे के बाद शव बरामद हुए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस दोनों भाइयों की तलाश में जुटी है। अठ्ठासी गांव निवासी नंदकिशोर के पांच बेटे हैं। जिसमें मंगलवार रात सूरज, सूरमी और आजाद घर पर थे। सुरमी दिल्ली में काम करता था। जहां से वह एक युवती काजल से प्रेम विवाह करके गांव आ गया था। इसके बाद वह फिर गुरुग्राम में काम करने लगा था। घर में सूरज और आजाद थे। जबकि अ...