औरैया, सितम्बर 14 -- दिबियापुर (औरैया), संवाददाता। पुलिस के रसूख पर एक बार फिर से सवाल उठा है। दिबियापुर थाने के ठीक सामने एक महिला को उसके ससुराल वालों ने पीटा। इसके बाद चोटी पकड़कर जबरन बाइक पर बैठा लिया और ले जाने का प्रयास किया। शनिवार की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जानकारी के मुताबिक भट्टा बस्ती निवासी महिला ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर थाने में शिकायत दर्ज कराने जा रही थी। तभी उसके पति व ससुराल के अन्य लोग आ गए और उसे रोक लिया। महिला के इनकार करने पर आरोपितों ने बीच सड़क पर ही उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। बाइक पर बैठाकर ले जाने लगे तो मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और विरोध किया। महिला किसी तरह आरोपितों से बचते हुए थाने पहुंची और प...