औरैया, अप्रैल 28 -- औरैया, संवाददाता। दिबियापुर थाना क्षेत्र के कस्बा कंचौसी बाजार पुरवा महिपाल में रेलवे स्टेशन के पास देर रात्रि खाने पीने की दुकान में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से हजारों रुपए कीमत का सामान जल गया। जानकारी पर आग बुझाने के लिए दमकल ने पहुंच आग को काबू में किया इस दौरान थाना और कंचौसी चौकी पुलिस भी मौजूद रही। रेलवे स्टेशन के पास औरैया रोड पर पुरवा महिपाल निवासी संजय सविता पुत्र सुभाष सविता की चाय नाश्ता की टट्टर की दुकान हैं।जो घर में छोटे भाई की शादी के चलते करीब सप्ताह भर बंद थी। बताया जाता हैं रात्रि दस बजे के करीब अचानक बिजली के सार्ट सर्किट से आग लगने से दुकान में रखा सिलेंडर में तेज धमाके के साथ ब्लास्ट हो गया।जिससे दूर तक सिलेंडर के टुकड़े गिरे जाके जिससे आसपास के लोगों ...