औरैया, नवम्बर 30 -- गांव अयाना में शनिवार दोपहर सराफा व्यापारी को बातों में उलझाकर टप्पेबाज लाखों रुपये के जेवर लेकर फरार हो गया। शातिर ठग ग्राहक बनकर दुकान में घुसा और बड़ी सफाई से करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने की अंगूठियां पार कर गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। इसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है। बीझलपुर रोड निवासी रामशरण उर्फ कल्लू सोनी घर के बाहर ही अपनी आभूषण की दुकान चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर वह दुकान पर बैठे थे। एक बाइक सवार युवक दुकान पर आया और उसने 200 रुपये की चांदी की ताबीज खरीदी। इसके बाद शादी के लिए सोने के आभूषण दिखाने को कहा। युवक ने बातों में उलझाते हुए काउंटर के अंदर रखा सोने की अंगूठियों वाला पाउच चुपके से उठा लिया। फिर बाद में आने की बात कहकर निकल गया। पाउच में...